कुशीनगर एयरपोर्ट: शुरू होने से पहले ही स्थगित हुई मुंबई और कोलकाता की उड़ान
कुशीनगर: कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोलकाता और मुंबई की फ्लाइट आरंभ होने से पहले ही स्थगित कर दी गयी है। उड़ान भर रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने उड़ान सेवा 26 मार्च तक स्थगित की है। कंपनी ने दोनों फ्लाइट में टिकटों की बुकिंग निरस्त कर दी है। इस एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए 16 से और मुंबई के लिए 18 दिसंबर से उड़ान शुरू होनी थी।
कंपनी के मीडिया सेल ने इसका कारण ओमिक्रोन से सुरक्षा व सतर्कता बताया है। हालांकि, दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 20 अक्तूबर को लोकार्पण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुशीनगर से दिल्ली, मुंबई व कोलकाता उड़ान सेवा की घोषणा की थी। इसके बाद स्पाइस जेट ने उड़ान का शेड्यूल जारी किया था।
इसके बाद टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई। घोषणा के मुताबिक 26 नवंबर से दिल्ली की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन शुरू हो गई। इस रूट पर 11 फेरे हो चुके हैं। अभी तक सभी फ्लाइट की पूरी सीट भर के यात्री यात्रा कर रहे हैं। शेड्यूल के मुताबिक 16 दिसंबर को कोलकाता व 18 दिसंबर से मुंबई की उड़ान होनी थी। इस बीच स्पाइसजेट ने उड़ान स्थगित कर दी है। सूत्रों के अनुसार ओमिक्रोन व आईएलएस के इश्यू के चलते फ्लाइट स्थगित हुई है।