उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

सीतापुर में चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे CISF जवानों की बस खाई में गिरी, 13 घायल

सीतापुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दौरान सीतापुर से एक बुरी खबर सामने आयी है। चुनाव ड्यूटी के लिए लखीमपुर खीरी जा रही सीआईएसएफ जवानों (CISF Jawans) से भरी बस खाई में गिर गयी है। इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 13 सीआईएसएफ जवान घायल हुए हैं। इन सभी को पहले सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में इसमें से 5 जवानों को लखीमपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, बस में कुल 39 जवान सवार थे।

यह हादसा सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र में हुआ है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के एएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. इस वक्‍त राहत व बचाव कार्य चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, सीआईएसएफ जवानों से भरी यह बस लखीमपुर खीरी जा रही थी, जहां चौथे चरण का चुनाव 23 जनवरी को है।

जानकारी के मुताबिक, सीआईएसएफ के 39 जवान शिकोहाबाद से विधानसभा चुनाव की ड्यूटी खत्म करके बस से लखीमपुर खीरी जा रहे थे, जहां चौथे चरण का मतदान होना है. इसी दौरान सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर देर शाम ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित हो गयी और निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास जाकर खाई में पलट गयी।

यही नहीं, बस पलटने के बाद मौके चीख पुकार मच गयी और स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button