राज्यराष्ट्रीय

मुंबई ट्रैफिक विभाग ने जारी की अहम गाइडलाइंस, आज से कई रूट बंद

मुंबई : मुंबई में कल से यानी 13 दिसंबर से G-20 की शुरुआत होगी। जिसे देखते हुए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मुंबई ट्रैफिक पुलिस विभाग (Mumbai Traffic Police) सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में लगी है और यहां काफी शख्त इंतजाम किए गए हैं। जिसके तहत आज यानी सोमवार से दक्षिण मुंबई (South Mumbai) की कई सड़कों को बंद कर दिया गया है। यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग मुहैया कराए गए हैं। साथ ही 12 से 16 दिसंबर के बीच नए ट्रैफिक दिशानिर्देश लागू होंगे।

हनुमान मंदिर, पुराना सीएसटी रोड, नेहरू रोड से वकोला पाइप लाइन रोड से होटल की तरफ आने वाले किसी भी प्रकार के वाहनों के इंट्री और पार्किंग पर रोक है। यहां पर केवल इमरजेंसी सर्विस देने वाले वाहनों को जाने दिया जाएगा। इसलिए हनुमान मंदिर, नेहरू रोड की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को मिलिट्री जंक्शन से होते हुए हंसबुगरा रोड या अंबेडकर जंक्शन की तरफ जाना होगा।

साथ ही पटक कॉलेज रोड से छत्रपति शिवाजी नगर रोड तक भी आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगी। जिसकी वजह से ओल्ड सीएसटी रोड से आने वाली गाड़ियों को हंसबुगरा जंक्शन से राइट टर्न लेते हुए आगे बढ़कर वकोला जंक्शन से सांताक्रूज स्टेशन, नेहरू रोड या वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे की ओर बढ़ेंगे ।

गौरतलब है कि G-20 यानी 20 देशों के इस समूह में कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) जैसे देश शामिल हैं। G-20 दुनिया के प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है।

Related Articles

Back to top button