दिल्लीराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

आगस्टा वेस्टलैंड ने किया करार का उल्लंघन : एंटनी

entiनई दिल्ली (एजेंसी)। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि आगस्टा वेस्टलैंड ने भारतीय वायुसेना को 12 वीवीआईपी हेलीकाप्टरों की आपूर्ति के लिए हुए ‘करार का उल्लंघन किया है’ और सरकार कानून के मुताबिक कदम उठाने जा रही है। यहां रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) के एक कार्यक्रम से इतर एंटनी ने बताया  ‘‘हमने कानून के मुताबिक कदम उठाया है। उन्होंने करार का उल्लंघन किया है…हम अपने हितों की रक्षा के लिए कदम उठा रहे हैं…हमने उन्हें जवाब देने के लिए 21 दिनों का समय दिया है।’’21 अक्टूबर को रक्षा मंत्रालय ने आगस्टा वेस्टलैंड को अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी किया। भारत ने 12 हेलीकाप्टरों की खरीद का करार निरस्त करने की मांग करते हुए कंपनी को जवाब देने के लिए 21 दिनों का समय दिया है। कंपनी को यह बताने के लिए कहा गया है कि करार पूर्व प्रतिबद्धता समझौते की शर्तों का उल्लंघन करने के कारण उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए। फरवरी में सरकार ने सौदे में 36० करोड़ रुपये की दलाली दिए जाने का आरोप लगने के बाद कंपनी के भुगतान को फ्रीज कर दिया था। आगस्टा वेस्टलैंड ने आरोपों से इनकार किया है।

Related Articles

Back to top button