ओवैसी के बयान पर मुस्लिम धर्मगुरू नाराज, मातृशक्ति का अपमान बताया
लखनऊ: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद-मंदिर की जंग अब मुगलों की रानियों तक पहुंच गई. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘मुगलों से भारत के मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन ये बताओ कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थी?’ ओवैसी के बयान पर मुस्लिम धर्मगुरू नाराज हैं.
लखनऊ के दारुल उलूम फिरंगी महली के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने बातचीत में कहा कि, ‘इस तरीके की बयानबाजी से मुसलमान खुश नहीं होता है और ना उसकी हिमायत करता है. यह वक्त ऐसा है जहां मंदिर और मस्जिद के विवाद को लेकर कहीं ना कहीं दो कम्युनिटी के बीच के विवाद में तब्दील करने की कोशिश की जा रही है.’
प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने कहा, ‘अपना पॉलीटिकल एजेंडा बनाकर ऐसा बयान दिया जा रहा है लेकिन अफसोस की बात यह है कि जो लोग मुसलमान के नाम पर उनकी हिमायत करने की बात करते हैं, ऐसे लोग कभी भी मस्जिद को लेकर कुछ नहीं किए, न ही उनके कंस्ट्रक्शन में कोई योगदान दिया.’
दारुल उलूम फिरंगी महली के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने कहा, ‘ऐसे बयान सिर्फ पॉलीटिकल बयानबाजी करने के लिए है ताकि दो कम्युनिटी को आमने सामने कर दिया जाए और अपनी राजनीतिक सियासत की जाए. ऐसी बयान बाजी करवाने के पीछे कौन है, वह हमसे बेहतर आप सभी जानते हैं.’
ओवैसी ने किया था यह सवाल?
असदुद्दीन ओवैसी ने ये सवाल किया है कि मुगलों से भारत के मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है लेकिन ये बताओ कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं. असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले गुजरात के सूरत में एक रैली को संबोधित करते हुए ये भी कहा था कि बीजेपी पुष्यमित्र की ओर से तोड़े गए बौद्ध मंदिरों की बात क्यों नहीं करती.
‘मुस्लिमों के भस्मासुर हैं ओवैसी’
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी की पोस्ट पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि ओवैसी मुस्लिमों के भस्मासुर हैं, ओवैसी तो यह बताएं कि जब मुगलों से भारत के मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है तो जब उनके स्मारकों पर कोई बात आती है तो ओवैसी को बेचैनी क्यों होती है, उन्होंने (ओवैसी) आज मातृशक्ति का अपमान किया है.