उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

NAAC मूल्यांकन में एस.एम.एस. लखनऊ का उत्कृष्ट प्रदर्शन

नया कीर्तिमान : नैक ने संस्थान को प्रदान किया B++ ग्रेड

लखनऊ : प्रबन्धन तथा प्रौद्योगिक शिक्षा में नित नये कीर्तिमान बनाने वाले स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का एक स्वायत्त संस्थान है, द्वारा B++ ग्रेड प्रदान किया गया है। यह जानकारी 03 नवम्बर, 2017 को आयोजित पत्रकार-वार्ता में संस्थान के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह ने दी। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा संस्थान को 0-4 प्वाइंट स्केल पर 2.80 अंक प्रदान किये गये। एस0एम0एस0 को नैक द्वारा यह ग्रेडिंग प्रथम चरण में ही प्रदान की गयी, जो अपने आप में विशिष्ट तथा सराहनीय है। श्री शरद सिंह ने यह भी बताया कि 11, 12 व 13 सितम्बर, 2017 को नैक पियर टीम द्वारा संस्थान का भ्रमण/निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसका परीक्षण राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (NAAC) की 28वीं स्थायी समिति द्वारा 30 अक्टूबर, 2017 को आयोजित बैठक में किया गया तथा परिणाम की अधिसूचना जारी की गयी।

नैक द्वारा कुल 24 विश्वविद्यालयों तथा 279 महाविद्यालयों मूल्यांकन किया जाना था, जिनमें से उत्तर प्रदेश के 50 महाविद्यालयों को A+, A  या B++ ग्रेडिग दी गयी है। उत्तर प्रदेश के इन 50 शिक्षण संस्थानों में से 13 संस्थान ऐसे है जो या तो प्रबन्धन क्षेत्र में अथवा इंजीनियरिंग क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करते हैं। उनमें से 9 संस्थान ऐसे हैं जो केवल प्रबन्धन क्षेत्र में ही शिक्षा देते हैं। शेष मात्र 4 संस्थान ऐसे हैं जो प्रबन्धन तथा इंजीनियरिंग दोनों विषयों में शिक्षा प्रदान करते हैं, एस0एम0एस0 लखनऊ इन विशिष्ट 4 संस्थानों में से एक है तथा पूरे लखनऊ क्षेत्र से एकलौता संस्थान है जिसे नैक द्वारा B++ ग्रेड प्रदान किया गया है।

श्री शरद सिंह द्वारा यह बताया गया कि एस0एम0एस0 लखनऊ को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा अध्ययन-अध्यापन, पाठ्यक्रम, अवस्थापना सुविधा, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, नये प्रयोग, प्लेसमेंट, शोध, शैक्षिक गुणवत्ता एवं बेहतरीन कार्यप्रणाली आदि बिन्दुओं पर परीक्षणोपरान्त ग्रेडिंग प्रदान की गयी है।  विदित हो कि नैक पियर टीम ने संस्थान के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं, कर्मचारियों, छात्र/छात्राओं, अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों से गोपनीय रूप में अलग-अलग, संस्थान के क्रियाकलापों के बारे में फीडबैक लिया गया था। उक्त ग्रेडिंग NAAC विशेषज्ञों द्वारा तैयार एक कठिन तथा वैज्ञानिक प्रक्रिया के आधार पर दी गई है। उपरोक्त सभी मानकों पर एस0एम0एस0 लखनऊ ने NAAC विशेषज्ञों के समक्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि संस्थान को वर्ष 2016 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, भारत सरकार द्वारा 2(f)&12B प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जा चुका है।

संस्थान के निदेशक प्रो0 मनोज मेहरोत्रा ने बताया कि संस्थान द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे ग्रीन एनर्जी के लिए 40 किलोवॉट का सोलर प्लांट, 2 अन्तर्राष्ट्रीय रिसर्च जर्नल, हाईटेक लाईब्रेरी जिसमें लगभग 21250 पुस्तकें है, दो विदेश के विश्वविद्यालय से शिक्षा के क्षेत्र में करार आदि कार्य किया गया है। इसके अतिरिक्त संस्थान के छात्र/छात्रों को ऑन लाईन कोर्सज में सहभागिता प्राप्त हो, आई0आई0टी0 बम्बई के माध्यम से तथा एन0पी0टी0ई0एल0- आई0आई0टी0 मद्रास के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे है। संस्थान की अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशालाओं तथा अन्य कई तथ्यों ने नैक पियर टीम को आकर्षित किया। श्री मेहरोत्रा ने यह भी बताया कि संस्थान में भारतीय संस्कृति को प्रमुखता देते हुए प्रत्येक दिन वैदिक विज्ञान केन्द्र के अन्तर्गत माँ सरस्वती की वन्दना शैक्षणिक क्रिया-कलापों के प्रारम्भ करने के पूर्व किया जाना तथा सर सी0वी0 रमन केन्द्र के अन्तर्गत किये गये प्रयोगो को भी सराहा गया जो नैक पियर टीम के पदाधिकारियों के हृदय स्पन्दित कर गया।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए संस्थान के समस्त सहभागियों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को बधाई देते हुए सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस विशिष्ट उपलब्धि का श्रेय संस्थान के शिक्षकगण तथा समस्त कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास एवं समपर्ण भाव को दिया गया। ज्ञात हो संस्थान को इसी वर्ष एम0कॉम, बी0जे0एम0सी0 तथा बी0एस0सी0 पाठ्यक्रम के संचालन की अनुमति भी लखनऊ विश्वविद्यालय से मिली है। श्री शरद सिंह द्वारा पत्रकारवार्ता विशेष बल देते हुए यह भी कहा गया कि संस्थान अपनी अनूठी प्रशिक्षण विधा से मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण तथा बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रबन्धक एवं इंजीनियर तैयार करता है।

 

Related Articles

Back to top button