अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डबदायूँब्रेकिंगराज्यलखनऊ

बदायूं सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

नई दिल्ली, : राष्ट्रीय महिला आयोग ने बदायूं जिले में हुए सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या के मामले का संज्ञान लिया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस से पूछा है कि एफआईआर दर्ज करने में इतना विलंब क्यो हुआ? इसके अलावा महिला आयोग ने प्रदेश के डीआईजी को चिट्ठी भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। पीड़ित परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में देरी की।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि आयोग की टीम बदायूं में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी। बदायूं के पुलिस अधीक्षक से मामले की रिपोर्ट मांगी गयी है।

बदायूं जिले की रहने वाली 50 वर्षीय महिला तीन जनवरी की शाम दर्शन करने के लिए मंदिर गई थी। दो दिन बाद महिला का शव मिला। परिजनों का आरोप है कि जिले की उघैती थाने की पुलिस दो दिनों तक गुमराह करती रही। इस बीच पुलिस ने मंदिर के महंत के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष आरपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: नए कानून देश के बहुसंख्यक छोटे किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाएंगेः तोमर 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button