शिक्षा

सुरक्षित भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण का संकल्प लें: डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक

सुरक्षित भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण का संकल्प लें: निशंक

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को सुरक्षित भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण के संकल्प का आह्वान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, हमारे शोधकर्ता एवं वैज्ञानिक ऊर्जा के नवीनतम एवं वैकल्पिक स्रोतों की तलाश में जुटे हैं।

देश के जिम्मेदार एवं सजग नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम राष्ट्र की उन्नति एवं विकास के लिए ऊर्जा को संरक्षित करें। आइए,राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा के संरक्षण का संकल्प लें।

यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 14 दिसम्बर को ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों को दैनिक उपयोग में आने वाले बिजली के उपकरणों जैसे बल्ब, पंखा और फ्रिज आदि के उपयोग में सावधानी बरतकर ऊर्जा बचाने की सीख देने के साथ ही ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसे खतरों के प्रति जागरूक किया जाता है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button