राजनीति
नवजोत सिद्धू ने खत्म की भूख हड़ताल, बोले- कोई भी कानून से ऊपर नहीं है
लखीमपुर खीरी। वायलेंस के आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को भूख हड़ताल खत्म कर दी। लखीमपुर खीरी मामले के आरोपी आशीष मिश्रा को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने भूख हड़ताल खत्म कर दी।
नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बालिका के हाथों से जूस पीकर भूख हड़ताल खत्म की। उन्होंने कहा- ‘सत्यमेव जयते’, कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। किसानों के इस ‘सत्याग्रह’ के दौरान मेरी जान चली जाती तो भी मुझे दुख नहीं होता।
सिद्धू लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के आवास पर अनशन पर बैठे थे। लखीमपुर घटना के सिलसिले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वे भूख हड़ताल कर रहे थे।