राष्ट्रीय

नवाब मलिक बोले- मेरी लड़ाई समीर के धर्म या जाति से नहीं, नाइंसाफी से है

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के क्रूज ड्रग्स केस को लेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ (Sameer Wankhede) पर लगाए गए आरोपों को लेकर बड़ी बात कही. नवाब मलिक ने कहा कि मेरी लड़ाई किसी के धर्म या जाति से नहीं है बल्कि मेरी लड़ाई नाइंसाफी से है.

नवाब मलिक ने कहा, ”पकड़ने वाले बचाव का रास्ता देख रहे हैं और पकड़कर ले जाने वाले जेल के पीछे हैं, इसलिए कल मैंने लिखा था कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.” उन्होंने कहा, ”जब तक किसी पर गुनाह साबित ना हो जाए, उनको जेल में रखना गलत है. एनसीबी मामले को ऊलझाने का काम करती है. जबसे वानखेड़े आए हैं, तबसे ये धंधा ज्यादा हो रहा है.”

नवाब मलिक ने आगे कहा, ”मैंने कभी भी समीर वानखेड़े की माता जी को लेकर कभी कुछ नहीं कहा. जब मैंने उनकी पहली पत्नी की तस्वीर डाली तो लोगों ने सवाल किया कि क्यों डाली? मुझे रात में एक संदेश आया था कि जिसकी तस्वीर है, उनकी इच्छा है. इसलिए तस्वीर को डाला.” उन्होंने कहा, ”मेरी किसी से लड़ाई नहीं है. मेरी लड़ाई नाइंसाफी से है. आज 100 से ज्यादा लोग मुंबई की जेल में बंद हैं, जिनको गलत तरीके से पकड़ा गया है. ये पुलिस की जिम्मेदारी है कि जो गलत कर रहा है, उनको आप पकड़े, लेकिन जो बेगुनाह हैं उनको छोड़ा जाए और इन लोगों को जिसने गिरफ्तार किया है उनकी जांच हो.”

Related Articles

Back to top button