सुधीर मिश्रा की अगली फिल्म ‘अफवाह’ में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर
मुंबई: फिल्मकार सुधीर मिश्रा की आगामी फिल्म ‘अफवाह’ में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज़ और फिल्मकार अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स मिलकर करेंगे। सुधीर मिश्रा के मुताबिक ‘अफवाह’ की कहानी उनके पास काफी लंबे समय से थी और वह इस दौरान लगातार प्रत्येक दिन इसे और अधिक विचित्र और रोचक बनाने के लिए काम करते थे।
सुधीर मिश्रा ने एक बयान जारी कर कहा, ‘फिल्म की कहानी में एक महत्वपूर्ण संदेश है, जिसे मैं चाहता हूं कि मेरे दर्शक अपने साथ घर वापस ले जाएं। भूमि और नवाज दोनों बेजोड़ कलाकार हैं… मैं उनके साथ सेट पर होने का इंतजार नहीं कर सकता।’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर दोनों कलाकारों ने कहा है कि वह ‘अफवाह’ में काम करने को लेकर उत्सुक हैं। ‘अफवाह’ के निर्माण का काम जल्द ही शुरू होगा और इसकी शूटिंग राजस्थान के अलवर में होगी।