सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित की खुदकुशी मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
बुलंदशहर/ नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से आहत सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित ने खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में पीड़ित ने अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में विस्तार से जिक्र किया है।
उसने लिखा है कि केस दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या (खुदकुशी) कर ली। इस घटना का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़े: अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या घटायेगा पेंटागन: डिफेंस सेक्रेटरी – Dastak Times
दोषियों के खिलाफ की जाए कार्रवाई
महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में महिला के खिलाफ शोषण पर गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह के मामले की जांच दो महीने के अंदर पूरी होनी चाहिए।
आयोग ने कहा कि बिना पक्षपात के दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस मामले की जा रही कारर्वाई की पूरी जानकारी आयोग को भेजें।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।