राष्ट्रीय

NDA की आज दिल्ली में बैठक

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
nda-meetनई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एनडीए में विधानसभा क्षेत्रों के बंटवारें को लेकर दिल्ली में बैठक हो रही है। कल ही भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी ने 27 विधायकों को फिर से मौका दिया है, जबकि पांच के टिकट काटे गए हैं। पहली सूची में पहले चरण के 19 दूसरे चरण के 15 और अन्य चरणों के 9 नाम घोषित किए गए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव पटना साहिब से और गोपाल नारायण सिंह नवीनगर से चुनाव लड़ेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी ने यह सूची जारी की। पार्टी ने कहा है कि इन उम्मीदवारों में 50 फीसदी से अधिक युवा और महिलाएं हैं, जबकि 60 फीसदी उम्मीदवार अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों से हैं। जिन प्रमुख नेताओं का नाम पहली सूची में है उनमें बेतिया से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, कुम्हारार से विधानसभा के मुख्य सचेतक अरुण कुमार, नोखा से चार बार विधायक रहे रामेश्वर चौरसिया, गया शहर से छह बार के विधायक प्रेम कुमार, बांकीपुर से नितिन नवीन गोपालपुर से पूर्व सांसद अनिल कुमार और बोधगया से श्यामदेव पासवान प्रमुख हैं।
सूत्रों के अनुसार चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्यों ने बिहार में सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा की। बैठक खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अलग से मंत्रणा भी की। प्रधानमंत्री ने बिहार के नेताओं से अलग से चर्चा कर बिहार के चुनावों के बातचीत की। सूत्रों के अनुसार बैठक खत्म होने पर एक निजी टीवी चैनल पर बिहार के ओपिनियन पोल के आंकड़ों पर भी प्रधानमंत्री ने नजर डाली। पहली सूची में इस बार जिन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं, उनमें तेघड़ा से ललन कुमार, पीरपैंती से अमन पासवान, रजौली से कन्हैया रजक और कटोरिया से मौजूदा विधायक सोनेलाल हेंब्रम हैं जिनकी जगह नए चेहरों को मौका मिला है। सोनलाल हेंब्रम की जगह निकी हेंब्रम को उम्मीदवार बनाया गया है

Related Articles

Back to top button