शिक्षा

जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक, फौरन करें अप्लाई

JNUEE 2021 : जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित की जानें वाली (JNUEE 2021) परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है। छात्र अब 31 अगस्त तक फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। जिन भी छात्रों को इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वह आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

महत्वपूर्ण तारीखें –

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 28 जुलाई 2021

रजिस्ट्रेशन खत्म होने की तारीख – 31 अगस्त 2021

करेक्शन विंडो ओपन होने की तारीख – 1 से 3 सितंबर 2021 तक

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख – 8 सितंबर 2021

परीक्षा आयोजन की तारीखें – 20, 21, 22, 23 सितंबर 2021

बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, जेएनयूईई हर साल स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल, पीएचडी और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है। ध्यान दें जेएनयूईई 2021 की परीक्षाएं राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएंगी।

JNUEE 2021: प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jnuexams.nta.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए ‘JNUEE-2021 Online registration form’ पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई हर जानकारी सबमिट करें।
  • अब फोटो और साइन अपलोड करके आवेदन फीस जमा करें।
  • रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

परीक्षा पैटर्न –

जारी नोटिस के अनुसार, JNUEE 2021 दो स्लॉट में आयोजित किया जाएगा। पहला स्लॉट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरा स्लॉट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे और परीक्षा का तरीका LAN आधारित CBT होगा। पेपर अंग्रेजी में होगा, लेकिन यह भाषा के पाठ्यक्रमों पर लागू नहीं होता है।

Related Articles

Back to top button