जीवनशैलीटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

नेस्ले इंडिया ने शुरू किया ‘सर्विस कैंपेन’

नेस्ले इंडिया: अपने उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला एवं पोर्टफोलियो के साथ नेस्ले इंडिया ने सदैव अपने उपभोक्ताओं का विश्वास जीतने, रोजमर्रा की कुकिंग को आसान बनाने एवं हर परिस्थिति में उन की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया है। आज के समय में हमारे उपभोक्ताओं को ऐसे समाधानों की जरूरत है, जिन सेवो हर रोज आसानी से उपलब्ध सामग्री से घर पर स्वादिष्ट खाना बना सकें। दश कों से एक भरोसेमंद साथी के रूप में हमारा प्रयास है कि हम इस समय अपने उपभोक्ताओं की मदद करें। नेस्ले ने ‘‘मैगी–कुकिंग मेड सिंपल ‘सेवा प्रस्तुत की है। यह सेवा रोजमर्रा की कुकिंग को आसान, सुविधाजनक एवं हर किसी के लिए आनंददायक बना देगी।

यह सेवा हमारी वेबसाईट मैगी.इन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जो पूरे देश की लोकप्रिय रेसिपी प्रस्तुत करेगी। ये रेसिपी तीन क्षेत्रों, ‘मेड इज़ी’, ‘मेड विद ट्विस्ट’ एवं ‘मेड हैल्दियर’के तहत पेश की जाएंगी।

निखिल चाँद, डायरेक्टर, फूड्स एड कन्फेक्शनरी, नेस्ले इंडिया

इस कैम्पेन के लान्च पर निखिल चाँद, डायरेक्टर, फूड्स एड कन्फेक्शनरी, नेस्ले इंडिया ने कहा, ‘‘नेस्ले एक सदी से ज्यादा समय से भारतीय रसोई में मौजूद है। आज के मुश्किल समय में सीमित अवयवों के साथ घर के बने खाने में विविधता की मांग बढ़ गई है। www.maggi.in पर उपलब्ध समाधान हर कुशलता वाले ग्राहक को एक्सपर्ट टिप्स देंगे, ताकि वो आत्मविश्वास व जोश के साथ रोज कुछ नया बना सकें। हम घर के लोगों को होम शेफ बनने के लिए पहली बार एक ऐसा मंच देर हे हैं, जो उन्हें लगभग 700 लोक प्रिय रेसिपी बनाने में मदद करेगा। उपभोक्ताओं के फीडबैक द्वारा इस सेवा में सुधार किया जाएगा। इस सेवा द्वारा हम लोगों को रोज लजीज व याद गार फूड बनाने में मदद करना चाहते हैं।’’

मैगी.इन की रेसिपी आप के दैनिक आहार में विविधता लाएंगी और स्वाद व पोषण का संतुलन बनाए रखते हुए खाने की प्लानिंग करने में मदद करेंगी। यह सेवा https://www.maggi.in/ पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button