छत्तीसगढ़राज्यशिक्षा

छत्‍तीसगढ़ में आज से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

रायपुर : छत्‍तीसगढ़ के स्कूलों में आज 16 जून से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो रही है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को सारी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल खुलने के बाद एक माह तक अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से यह निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूलों के प्राचार्य अपने स्कूल में अलग-अलग विषयों का रोडमैप तैयार करें। रोडमैप के अनुसार ही इस सत्र में पढ़ाई करवाई जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश में कहा है कि स्कूल खुलने के पहले ही मरम्मत कार्य करा लिए जाएं। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निजी स्कूल भी आज 16 जून से खोले जा रहे हैं, लेकिन कुछ स्कूलों में समय में कटौती की जाएगी। स्कूल संचालकों का कहना है कि गर्मी को देखते हुए इस हफ्ते यानी शनिवार तक स्कूल का समय सुबह आठ बजे से 11.30 बजे तक रहेगा। इसके बाद 20 जून से स्कूल नियमित समय पर खुलेंगे। गर्मी को देखते हुए निजी स्कूल एसोसिएशन ने अपील की है कि स्कूल सांचालक चाहें तो अपनी सुविधानुसार 20 जून से स्कूल खोल सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस संबंध में मंगलवार की शाम को एसोसिएशन की बैठक हुई, लेकिन इस पर सभी स्कूलों की राय एक नहीं हो पाई। बैठक में स्कूल खोलने के साथ विभिन्ना मुद्दों पर चर्चा की गई।

स्कूल खुलने पर पुस्तक, ड्रेस और साइकिल का होगा वितरण

प्रदेश के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूल खुलने पर शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। पुस्तक, ड्रेस व साइकिल का वितरण विभागीय योजना के अनुसार किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने बताया कि विद्यार्थियों को पुस्तक व ड्रेस का वितरण अवकाश की अवधि में भी किया गया है। जिन विद्यार्थियों को अभी तक पुस्तकें और ड्रेस नहीं मिली है, उन्हें स्कूल खुलने के बाद दी जाएगी। जिन स्कूलों में ड्रेस और पुस्तकों का वितरण पिछड़ा है, वहां को प्राचार्यों को वितरण प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन की योजना के अनुसार साइकिल का भी वितरण होगा।

Related Articles

Back to top button