राज्यराष्ट्रीय

भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में 13 जगहों पर मारे छापे

जम्मू : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा जिलों में 13 जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने कहा कि छापे वित्तीय लेखा सहायक (एफएए) भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में सीबीआई जांच का हिस्सा हैं।

भर्ती प्रक्रिया में पेपर लीक होने की खबरें सामने आने के बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी। सूत्रों ने कहा कि जिन जगहों पर छापेमारी की गई उनमें जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के एक अधिकारी का आवास भी शामिल है, जो रद्द परीक्षा के आयोजन से जुड़ा था।

Related Articles

Back to top button