राज्यस्पोर्ट्स

इंग्लैंड की नई टीम ने पाक को वनडे सीरीज में दी करारी शिकस्त

स्पोर्ट्स डेस्क : जेम्स विंस (102 रन, 95 गेंद, 11 चौके) के शतक और लुइस ग्रेगरी (77 रन, 69 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) के अर्धशतक से इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.

इंग्लैंड की अनुभवहीन टीम ने एजबेस्टन में हुए तीसरे वनडे में 332 रन के टारगेट को 48वें ओवर में सात विकेट पर हासिल किया. टीम से जेम्स विंस ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली जिन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक मारा. उनके अलावा लुइस ग्रेगरी ने 77 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 158 रनों की पारी खेली जो नाकाम रही.

इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी नई टीम के साथ खेलने आई थी. कई इंग्लैंड प्लेयर्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने की वजह से इंग्लैंड अपनी नई टीम के साथ इस वनडे सीरीज में खेलने आई थी. बेन स्टोक्स की अगुवाई में तीसरे वनडे में भी इंग्लैंड टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 331 रन बनाये. बाबर आजम ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक मारते हुए सबसे कम पारियों में 14 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बाबर ने 81 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया. बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 58 गेंदों में 74 रन बनाये. इंग्लैंड की ओर से ब्रायडेन कार्स ने पांच विकेट झटके. उन्हें अपने करियर में पहली बार यह सफलता मिली.

इंग्लैंड के जेम्स विंस को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड के साकिब महमूद को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. जीत के बाद विंस ने बोला कि देश के लिए शतक बनाना मेरे बड़े होने के सपनों में से एक था. 24 वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 165 रन पर पांच विकेट था. इसके बाद उन्होंने लुईस ग्रेगरी के साथ मिलकर 129 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड को जीत दिलाने में भूमिका निभाई.

Related Articles

Back to top button