नई दिल्ली: देशभर में घट रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच दक्षिण अफ्रीका में मिले नए वेरिएंट ने एक बार फिर केंद्र सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। कोरोना वायरस के इस वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को एक अहम बैठक की और नए वेरिएंट को ‘ओमिक्रॉन’ नाम दिया। इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट को ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ माना है।
भारत में हालांकि अभी तक कोरोना के नए वेरिएंट का कोई मामला नहीं मिला है, लेकिन केंद्र सरकार ने एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शीर्ष अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के मौजूदा हालात और टीकाकरण को लेकर एक अहम बैठक कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आज सुबह करीब 10:30 बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट और देश में चल रहे टीकाकरण अभियान को लेकर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि नए वेरिएंट के बाद बढ़ी चिंता को देखते हुए पीएम मोदी देश में टीकारण को लेकर अहम निर्देश दे सकते हैं।