न्यूजीलैंड ने दर्ज की अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका को दूसरे और आखिरी टेस्ट में 423 रन के रिकॉर्ड अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की शृंखला 1-0 से अपने नाम कर ली। शृंखला का पहला मैच ड्रा रहा था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामने 660 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। मैच के पांचवें और आखिरी दिन श्रीलंका ने 6 विकेट पर 231 रन से आगे खेलना शुरू किया था। श्रीलंकाई टीम के शेष 4 बल्लेबाज सिर्फ 12 मिनट में 14 गेंद खेलकर 5 रन ही जोड़ सके और पूरी टीम 236 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 178 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी केवल 104 रनों पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में कीवी टीम ने टॉम लाथम के 176 और हेनरी निकोल्स के नाबाद 162 रन के बदौलत 585 रन का बड़ा स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके बाद श्रीलंका को जीत के लिए 660 रन का बड़ा लक्ष्य मिला। जवाब में पूरी लंका टीम महज 236 पर ही ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए नील वेगनर ने 48 रन पर चार विकेट, पहली पारी में छह विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट ने 77 रन पर तीन विकेट और टिम साउदी ने 61 रन पर दो विकेट लिए। जबकि श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक कुशल मेंडिस ने 67 रन और कप्तान दिनेश चंदीमल ने 56 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की पहली पारी महत्वपूर्ण 68 रन बनाने वाले और मैच में कुल पांच विकेट लेने वाले टिम साउदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए यह रनों के आधार पर किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा, टेस्ट इतिहास में एक टीम के खिलाफ यह आठवीं सबसे बड़ी जीत है। इस सूची में इंग्लैंड पहले स्थान पर है। उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1928 में ब्रिस्बेन में 675 रनों से जीत हासिल की थी।