अन्तर्राष्ट्रीयराज्य

न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री ने निज्जर हत्या मामले में ट्रूडो से पूछा सवाल- सबूत कहां हैं ?

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स ने कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारतीय के खिलाफ लगाए आरोपों को लेकर सवाल उठाए हैं । विंस्टन पीटर्स ने कनाडा पर सबूतों की कमी को सवाल उठाया कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से पूछा है कि क्या भारत के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं ? उन्होंने आगे कहा, “एक प्रशिक्षित वकील होने के नाते मैं जानना चाहता हूं कि यह केस कहां तक पहुंचा ? सबूत कहां है? न्यूजीलैंड फाइव-आइज खुफिया गठबंधन के सदस्यों में से एक है, जिसमें अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं ।

यह पहली बार हुआ है कि फाइव-आइज पार्टनर ने कनाडा के आरोपों पर सवाल उठाया है। रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा ने निज्जर हत्याकांड से जुड़ी खुफिया जानकारी अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ शेयर की है। दरअसल, डिप्टी पीएम पीटर्स जो देश के विदेश मंत्री भी हैं 10 से 13 मार्च तक भारत की यात्रा पर आए हैं । बता दें कि पिछले साल सितंबर में ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों पर जून में निज्जर की हत्या के आरोप लगाए थे और भारत सरकार ने कनाडा के आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताकर खारिज कर दिया था ।

Related Articles

Back to top button