NIA के डिप्टी एसपी की बॉडी में दागी गईं 21 गोलियां,
एजेन्सी/बिजनौर।उत्तर प्रदेश में बिजनौर के स्यौहारा क्षेत्र में शनिवार को देर रात बेखौफ बदमाशों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक अधिकारी तंजील अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में उनकी पत्नी भी घायल हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तंजील को करीब 21 गोलियां मारी गईं है, जबकि उनकी पत्नी को 4 गोलियां लगी है। बताया जा रहा है कि तंजील अहमद पठानकोट हमले की जांच टीम से भी जुड़े थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली स्थित एनआईए कार्यालय में तैनात 49 साल के तंजील अहमद शनिवार रात करीब एक बजे अपनी पत्नी फरजाना के साथ कार से अपने गांव सहसपुर जा रहे थे। स्यौहारा-सहसपुर मार्ग पर दो बदमाशों ने अहमद उनकी पत्नी को गोली मार दी। अहमद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत को एम्स भेजा गया है।
तंजील के शरीर में दागी गई 21 गोलियां
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक तंजील के भाई रगीब अहमद ने बताया कि उनके भाई को करीब 21 बार गोली मारी गई है। वहीं उनकी पत्नी फरज़ाना को चार गोलियां लगी हैं। फरजाना को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर है। हमले के वक्त कार में दो बच्चे भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे सुरक्षित है।
NIA के आईजी ने बताया प्लान्ड अटैक
एनआईए के आईजी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि तंजील पर हमला काफी योजनाबद्ध तरीके से किया गया लगता है और यूपी पुलिस समेत कई एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। एनआईए, एटीएस के बड़े अफसर मौके पर हैं। यूपी सरकार से तुरंत रिपोर्ट मांगी गई है।
आंतकी हमले का शक
पुलिस का कहना है कि डिप्टी एसपी तंजील अहमद को 9mm एमएम की पिस्टल से गोलियां मारी गईं है। बता दें कि नाइन एमएम की पिस्टल प्रतिबंधित है। परिजनों ने हमले में आतंकी हाथ होने की आशंका व्यक्त की है।
डिप्टी एसपी ने बड़े आतंकियों को पकड़ा
एनआर्इए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद पठानकोट हमले की जांच कर रहे थे। बताया जा रहा है की तंजील पहले बीएसएफ में थे। उन्होंने कुछ समय पहले बड़े आतंकियों को पकड़ा था। वह आतंकी घटनाओं की कर्इ जांच में शामिल रहे हैं।
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
उन्होंने बताया कि हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि गत दो जनवरी को पठानकोट एअरबेस पर हुए आतंकवादी हमले की जांच टीम में अहमद शामिल थे।