फीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

वाराणसी से मोदी को चुनौती देगी कांग्रेस:सोनिया

sonनई दिल्ली (एजेंसी) । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में वाराणसी से नरेन्द्र मोदी को निश्चित तौर पर चुनौती देगी। सोनिया गांधी ने 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि हम निश्चित तौर पर वाराणसी सीट पर चुनौती देंगे। अभी उम्मीदवार का नाम नहीं तय हुआ है। सोनिया से सवाल किया गया था कि क्या कांग्रेस वाराणसी सीट पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी से मुकाबला करेगी और अगर करेगी तो उम्मीदवार कौन होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का नाम वाराणसी सीट के लिए चल रहा है और पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह अरविन्द केजरीवाल सहित किसी भी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव नहीं लडकर राजनीतिक जगह खाली नहीं करेगी। पार्टी ने राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को पहले ही चुनाव मैदान में गुजरात की वडोदरा सीट से उतारा है। मोदी वाराणसी और वडोदरा दोनों ही सीटों से चुनाव लड रहे हैं। घोषणापत्र जारी करते समय आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि शुरूआती दौर में वडोदरा से चुनाव लडने के लिए चयनित नरेन्द्र रावत ने मोदी के खिलाफ चुनाव लडने में असमर्थता जाहिर की थी। रावत ने पार्टी नेतृत्व से कहा था कि वह मोदी के खिलाफ किसी दमदार नेता को उतारे। मिस्त्री ने गुजरात के साबरकांठा से 2004 का लोकसभा चुनाव जीता था। इस समय वह राज्यसभा सदस्य हैं। उन्हें वडोदरा का उम्मीदवार बनाने की घोषणा पार्टी ने कल ही की है। 

Related Articles

Back to top button