टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

केरल में कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक निपाह ने पसारे पैर, अब तक 6 मरीजों की पहचान, 2 की मौत

कोझिकोड. जहां एक तरफ केरल (Kerala) में निपाह वायरस (Nipah Virus) ने फिर से अपनी गैरजरुरत दस्तक दे दी है। वहीं अब तक 6 मरीजों की पहचान हुई और 2 मरीजों की मौत हो गई है। मामले पर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक अलर्ट पर है। वहीं वायरस को काबू करने की अब हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही राज्य की मदद के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी टीम तैयार की है। वहीं ICMR ने एक मोबाइल लैब भी बनाया है और ग्रामीण स्तर पर ही अब जोरशोर से इस वायरस की पहचान की जा रही है।

केरल: निपाह के चार एक्टिव केस
देखा जाए तो निपाह के मरीज हाल-फिलहाल केरल के कोझिकोड में ही मिल रहे हैं। ऐसे में अब यहां ग्राम पंचायत स्तर पर राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने कंटोनमेंट जोन बनाई है। फिलहाल यहां कुल 6 मरीजों में चार एक्टिव हैं और 2 की मौत हो चुकी है। इधर इस खतरनाक संक्रमण की पहचान के बाद से ही दूसरे राज्यों में भी अलर्ट जारी किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान-कर्नाटक पर्मुख है जहां अलर्ट जारी किया है।

जानकारी दें कि, निपाह वायरस से पहली मौत बीते 30 अगस्त को हुई थी, और उस मरीज के मौत का कारण अब पता चला है। ऐसे में उनके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान हो रही है। वहीं अब तक 6 मरीजों के संपर्क में आए 1080 लोगों की पहचान हो चुकी है। इनमें 250 से ज्यादा संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें संक्रिमित होने का ज्यादा खतरा है। फिलहाल एक दर्जन से ज्यादा लोग कोझिकोड में अलग-अलग अस्पतालों में क्वारंटीन और ऑब्जर्वेशन में रखे गए हैं।

बताते चलें कि, निपाह कोरोना संक्रमण से कई गुणा घातक है। वहीं ऐसा चौथी बार हुआ है जब केरल में इस खतरनाक वायरस की फिर से पहचान हुई है। साल 2018 में सबसे पहने सामने आया था जब 17 लोग मारे गए थे, जबकि 2019 और 2021 में इससे कोई भी मौत नहीं हुई थी।

Related Articles

Back to top button