महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 893 नए केस, नहीं मिला ‘ओमिक्रॉन’ का कोई मामला
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ़्तार अब कम होती दिख रही है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 893 नए मामले सामने आए हैं। जबकि और 8 लोगों की इस भयंकर महामारी (Corona Pandemic)से मौत हो गई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर अब 78,64,516 हो गई है। वहीं, कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 1,43,695 पर पहुंच गया है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,761 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अब तक इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 77,09,015 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा गिरकर अब 7,811 रह गया है। वर्तमान में राज्य में 1,40,942 मरीज होम क्वारंटाइन और 743 संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 98.02% और डेथ रेट 1.82% दर्ज किया गया।
राहत कि बात यह रही कि, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन का एक भी नया केस फिलहाल नहीं मिला है। आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 4,629 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए हैं। बता दें इससे पहले बीते शुक्रवार को राज्य में इस नए वैरिएंट के 62 मामले दर्ज हुए थे।