राज्यराष्ट्रीय

‘कोई किसी को साइड नहीं करता’, बिहार में मची सियासी जंग के बीच आया इस नेता का बयान

पटना: जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा एवं बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर चल रही तनातनी के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। एक ओर जहां पार्टी छोड़ने की अटकलों को नकारते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई करार दिया है। वहीं, अब जदयू में चल रहे इस पॉलिटिकल ड्रामे पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बयान भी सामने आ गया है। ललन सिंह ने बोला है कि कोई किसी को साइड नहीं करता है। जिसको मन होता है, वो ऐसा करता है। उन्होंने RCP सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि वो (आरसीपी सिंह) जदयू में रहते हुए भाजपा के करीब हो गए थे।

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने हाल ही में बोला था कि राजनीतिक तौर पर जब-जब नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं, हमने उनको सहयोग करने का काम किया। उन्होंने यह भी कहा था कि आज कुछ लोग उपेंद्र कुशवाहा को गाली दे रहे हैं, मगर इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा था कि कुछ लोग नीतीश कुमार को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रहे हैं।

उपेंद्र कुशवाहा के हमले पर नीतीश कुमार खुलकर हमलावर हो गए थे। उन्होंने कुशवाहा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि हमारी पार्टी कमजोर नहीं हुई है। ये झूठे आरोप हैं। लोगों को जो कहना है, कहने दो। हमारी पार्टी का कोई भी व्यक्ति किसी अन्य पार्टी के संपर्क में नहीं है। उन्होंने बोला था- मैंने किसी को नहीं रोका। नेता अपनी इच्छा से आ और जा सकते हैं। नीतीश के इस पलटवार पर उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर अपना बयान ट्वीट किया था। उन्होंने बोला था कि वे अपना भाग छोड़कर नहीं जाएंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने।।।! ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले।’ इसके आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर।।।।?’ वही अब देखना होगा कि ये जंग कहा आकर थमती है।

Related Articles

Back to top button