राज्य

आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से किया हमला, मुठभेड़ में एक किया ढेर

कश्मीर: कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है। जिसमें एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। हालाँकि, मारे गए आतंकी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।

खबर के मुताबिक अवंतीपोरा पुलिस को नंबल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों की टीम ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का मौका भी दिया, जिसे आतंकियों ने ठुकरा दिया।

जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। आतंकी के मारे जाने की पुष्टि कश्मीर जोन पुलिस ने की है। इस दौरान ये भी जानकारी सामने आई है कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर गांदरबल में ग्रेनेड हमला किया। हालांकि, इस हमले में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button