अब हर आय वर्ग के 70 पार बुजुर्गों को मिलेगा फ्री इलाज, बस आपको ये करना होगा

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एक बड़ा फैसला किया गया। अब देश में 70 साल से अधिक आयु वाले हर बुजुर्ग को ‘प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना-आयुष्मान भारत’ का लाभ मिलेगा। इसमें गरीब या अमीर का अंतर नहीं किया जाएगा, बल्कि इसके दायरे में हर किसी को लाया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना के तहत ये एक नई कैटेगरी बनेगी। इसके तहत 70 साल से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को सरकार 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा वाला स्वास्थ्य बीमा (हेल्थ इंश्योरेंस) उपलब्ध कराएगी। 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये एक यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज होगा। अभी आयुष्मान भारत योजना का फायदा करीब 12।3 करोड़ परिवारों को मिल रहा है। बुजुर्गों के लिए शुरू की जाने वाली सुविधा का फायदा करीब 4।5 करोड़ परिवारों या यूं कहें 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा।
बुजुर्गों के लिए ऐसे काम करेगी योजना
ऐसे परिवार जो पहले से आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा हैं, उनके परिवार में अगर एक भी व्यक्ति 70 साल से अधिक आयु का है, तो उनको 5 लाख रुपए प्रति साल तक का अतिरिक्त टॉप-अप मिलेगा। ये शेयर्ड हेल्थ कवर होगा। ऐसे परिवार जो मौजूदा समय में आयुष्मान भारत योजना के दायरे में नहीं आते हैं। उनमें 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को इसमें शामिल किया जाएगा और उन्हें हर साल के लिए 5 लाख रुपए का शेयर्ड कवर मिलेगा।
आयुष्मान भारत की इस कैटेगरी में अगर 70 साल से अधिक उम्र की कोई दंपति है, तो 5 लाख रुपए का बीमा कवर दोनों के लिए एक ही होगा। इसका फायदा मिडिल क्लास हो या अपर क्लास सभी को मिलेगा।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई)
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई)
- इस योजना के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की कल्पना की गई है, इससे 50 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा, और यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
- आयुष्मान भारत के पहले हिस्से – स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र-की शुरूआत बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर किया गया था, और दूसरा भाग – स्वास्थ्य बीमा योजना-दीन दयाल उपाध्याय की जयंती से दो दिन पहले शुरू किया गया था।
- पीएमजेएवाई की व्यापकता के बारे में विस्तार से बताते हुए,प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1300 बीमारियां शामिल होंगी. निजी अस्पताल भी इस योजना का हिस्सा होंगे।
- इस योजना में 5 लाख की राशि में सभी जांच, दवा, अस्पताल में भर्ती के खर्च आदि भी शामिल होंगे।
- इसके तहत यह पूर्व बीमारियों भी आएंगी. लोग 14555 डायल करके या सेवा केंद्र के माध्यम से इस योजना के बारे में अधिक जान सकते हैं।
- उन राज्यों के लिए जो पीएमजेएवाई का हिस्सा हैं, लोग इन राज्यों में से किसी भी राज्य में जा रहे हैं, तो भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- देश भर में 13,000 से ज्यादा अस्पताल इस योजना में शामिल किए गए हैं।
- प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि पीएमजेएवाई से जुड़े सभी लोगों के प्रयासों और डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य प्रदाताओं, आशा, एएनएम आदि के समर्पण के माध्यम से, यह योजना सफल होगी।
आयुष्मान योजना के लिए पंजीकरण
- लाभार्थियों को कार्ड भी दिए गए जाएंगे जिसमें क्यूआर कोड है।
- 2.50 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर हैं देश भर में योजना की जानकारी के लिए।
- अगर योजना में जिन परिवारों का नाम नहीं है वे कॉमन सर्विस सेंटर पर पता कर सकते हैं।
- हेल्पलाइन नंबर 14555 से भी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
- पंचायत और जिला मुख्यालय में भी योजना से जुड़े लाभार्थियों की सूची भेजी गई हैं।
- आशा कर्मियों के पास भी योजना में शामिल लोगों की सूची भेजी गई है।
- नेशनल हेल्थ एजेंसी ने 14,000 आरोग्य मित्रों को अस्पतालों में तैनात किया गया है।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता:
इस स्कीम के लिए पात्र लोग सालभर में कभी भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। पात्र लाभार्थी इसके लिए Ayshman App इस्तेमाल करके या फिर पास के CSC सेंटर पर जाकर अपने आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
नया विशिष्ट कार्ड: जिन वरिष्ठ नागरिकों की उम्र 70 वर्ष या इससे ज्यादा है, वे AB PM-JAY स्कीम के तहत विशिष्ट कार्ड बनवा सकते हैं।
टॉप-अप कवरेज: एबी पीएम-जेएवाई द्वारा पहले से ही कवर किए गए परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा। यह टॉप-अप खासतौर पर सिर्फ उनके लिए होगा और उन्हें इसे 70 साल से कम उम्र के परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा।