स्वास्थ्य

नशे की लत छुड़ाने में मददगार हो रहा मेथाडोन

mithenनई दिल्ली (एजेंसी)। देश में नशीले पदार्थों के सेवन की लत छुड़ाने में नशा निवारक दवा मेथाडोन काफी प्रभावी पाई गई है। गुरुवार को जारी एक ताजा अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ। मेथाडोन को सीधे खाया भी जा सकता है और इंजेक्शन के जरिए भी दिया जा सकता है। यह अफीम, हेरोइन और अन्य मादक प्रदार्थों का नशा करने वाले लोगों को उनकी लत कम करने एवं पूरी तरह छुड़ाने में मदद करता है। नशीली दवाओं एवं अपराध के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओडीसी) की दक्षिण अफ्रीका की प्रतिनिधि क्रिस्टीना एल्बर्टीन ने कहा  ‘‘वर्तमान समय में भारत में मेथाडोन के जरिए उपचार प्रदान करने के लिए पांच केंद्र क्रियान्वित हैं। मेथाडोन उपचार को प्रायोगिक उपचार योजना के दौरान नशा करने वालों के बीच नशीले पदार्थों के सेवन में एवं आपराधिक व्यवहार में कमी लाने में काफी कारगर पाया गया था।’’ एलबर्टीन ने कहा ‘इलाज में मेथाडोन का प्रयोग एचआईवी की रोकथाम के लिए भी एक महत्वपूर्ण विकल्प साबित हो सकता है। इसलिए भारत में इस प्रक्रिया को बढ़ाने की जरूरत है।’ मेथाडोन के जरिए उपचार की यह प्रायोगिक योजना यूएनओडीसी ने यह अध्ययन ‘नेशनल ड्रग्स डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर’ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सहयोग से चलाई थी।

Related Articles

Back to top button