NRC से बाहर हुए लोगों को लिए बन रहा सबसे बड़ा डिटेंशन सेंटर
असम में नेशनल ऑफ सिटिजंस यानि एनआरसी की अंतिम सूची 31 अगस्त को जारी हुई, सूची के जारी के होने के बाद 19 लाख लोगों एनआरसी से बाहर रखा गया है। हालांकि, सरकार उनको अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कई मौके देगी। लेकिन जो लोग सूची से बाहर होंगे यानि जो विदेशी नागरिक होंगे उन लोगों को रखने के लिए असम के गोलपाड़ा में सबसे बड़ा डिटेंशन सेंटर बनाया जा रहा है। इसके लिए कई दिनों से जोरो-शोरो से काम जारी है। असम के गोलपाड़ा जिले के पश्चिम मटिया क्षेत्र में भारत के पहले निरोध केंद्र में निर्माण कार्य पूरे जोरों पर चल रहा है।
इस डिटेंशन सेंटर का निर्माण करीब 46 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। सूत्रों से पता चला है कि इस डिटेंशन सेंटर में करीब 3000 लोगों को रखने की क्षमता है। निर्माण कार्य देख रहे जूनियर इंजीनियर राबिन दास ने बताया कि इस परियोजना पर काम दिसंबर 2018 में शुरू हुआ, हमारा लक्ष्य इसे दिसंबर 2019 तक पूरा करना है। इसका निर्माण पर करीब 46 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
गौरतलब है कि बीते 31 अगस्त 2019 को एनआरसी की अंतिम सूची जारी की गई। जिसमें राज्य से 19 लाख लोगों का नाम बाहर रखा गया था। बाहर रखे गए लोगों को 120 दिन के भीतर असम में स्थापित 300 फॉरनर्स ट्रिब्यूनल में आवेदन करने का मौका दिया गया है।