टॉप न्यूज़व्यापार

लगातार चौथे साल NSE बना दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज

नई दिल्ली : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) लगातार चौथे साल डेरिवेटिव एक्सचेंज तौर पर उभरा है। कारोबारी अनुबंधों की संख्या ने यह जानकारी दी एफआईए ने रविवार को कहा कि एनएसई ने दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज में शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह लगातार चौथा साल है, जब उसने यह उपलब्धि हासिल किया है। इसके अलावा वैश्विक शेयर बाजार परिसंघ (डब्ल्यूएफई) के आंकड़ों के अनुसार भी एनएसई 2022 में इक्विटी खंड में सौदों की संख्या के लिहाज से तीसरे स्थान पर रहा। यह स्थान इससे पिछले साल चौथा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के व्यवसाय विकास प्रमुख श्रीराम कृष्णन ने जारी बयान में कहा कि इक्विटी खंड में तीसरा स्थान और डेरिवेटिव में सबसे बड़ा एक्सचेंज होने की उपलब्धि सभी हितधारकों के सहयोग का नतीजा है।

Related Articles

Back to top button