अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

NSG मेंबर्स से बोला US- भारत की सदस्यता का करें समर्थन

अमेरिका के रक्षा विभाग और राज्य विभाग ने एक साझा रिपोर्ट यूएस कांग्रेस को सौंपी है। इस रिपोर्ट में अमेरिका ने भारत को एनएसजी (न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप) में शामिल करने की अपनी बात को दोहराया है। इसके साथ ही अमेरिका ने रिपोर्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया ग्रुप और वासनेर ग्रुप में सभी शामिल किए जाने की बात की दोबारा पुष्टि की है। 

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा

गौरतलब है कि अमेरिका 2010 में एनएसजी समेत चार समूहों में शामिल करने का समर्थन कर रहा है। अमेरिका भारत को वासनेर ग्रुप, एनएसजी, ऑस्ट्रेलिया ग्रुप और मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल व्यवस्था सभी में शामिल करना चाहता है और वह इन सभी समूहों में भारत को शामिल किए जाने के अपने समर्थन की पुष्टि भी कर रहा है। 

अमेरिकी रक्षा और राज्य विभाग द्वारा सौंपी गई साझा रिपोर्ट में भारत के साथ सुरक्षा संबंध बढ़ाने की बात कही गई है। दरअसल, यह रिपोर्ट वित्तीय वर्ष 2017 के लिए भारत और अमेरिका के बीच सेक्सन-1292 के तहत सुरक्षा सहयोग को लेकर हुए नेशनल डिफेंस अथॉराइजेशन ऐक्ट के लिए सौंपी गई है। 

ये भी पढ़ें: नीतीश और बीजेपी के गठबंधन के फैसले से खुश नहीं : वीरेंद्र

गौरतलब है कि 48 देशों वाले इस समूह में भारत के प्रवेश को लेकर अमेरिका लंबे समय से समर्थन कर रहा है, लेकिन भारत की इस राह में सबसे बड़ा रोड़ा चीन है। चीन हर बार इस ग्रुप में भारत को शामिल करने का विरोध कर रहा है। बता दें कि एनएसजी में शामिल होने के लिए भारत को सभी देशों का समर्थन हासिल करना होगा। 

 

Related Articles

Back to top button