एमपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार, 53 की मौत
भोपाल: मध्यप्रदेश (एमपी) में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक हजार से अधिक हो गयी, जबकि कोरोना वायरस संक्रमित अब तक 53 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 152 नए मामले मिले, जिसमें से 110 मामले दिल्ली भेजी गयी, जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। इसे मिलाकर इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 696 हो गयी, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। इस बीमारी से इंदौर में अब तक 37 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं राजधानी भोपाल में कोरोना पीडिता का अांकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां 168 कोरोना संक्रमित अब तक मिले हैं। इसके अलावा 5 लोग अपनी जान भी गवां चुके है, जो पहले से गंभीर बीमारी से पीडित थे।
इसके अलावा मुरैना में 14, जबलपुर में 12, ग्वालियर में 6, शिवपुरी में 2, छिंदवाड़ा में 4, बडवानी में 22, बैतूल में एक, विदिशा में 13, श्योपुर में 3, होशंगाबाद में 16, रायसेन में 4, देवास में 15, धार में 3, सागर में एक, शाजापुर में 4, मंदसौर में 2, रतलाम में 12, सतना में 2, टीकमगढ़ में एक, आगरमालवा में 3 और अलीराजपुर में एक मरीज अब तक मिले हैं। प्रदेश में अब तक 53 लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हुई है।
प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 64 लोग स्वस्थ हुए, जिसमें इंदौर में 39, भोपाल में 3, जबलपुर में 5, ग्वालियर में 2, शिवपुरी में 2, उज्जैन में 5, खरगोन में 2, मुरैना में 7 मरीज अब तक स्वस्थ हुए हैं।