ODI के बाद किंग कोहली टेस्ट क्रिकेट में क्रिकेटर ऑफ द इयर बने
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/virat-kohli-1-735x400.jpg)
आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भी साल का बेस्ट क्रिकेटर बताया है। विराट कोहली को टेस्ट के लिए क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड मिला है। मालूम हो कि उनको ये सम्मान पहली बार मिला है। साथ ही साल 2018 के वो वनडे के भी बेस्ट क्रिकेटर रहे।
बता दें कि विराट कोहली ने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 55.08 की औसत से 1,322 बनाए। साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत में शतक भी जमाया था। विराट कोहली को आईसीसी ने ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द इयर से सम्मानित किया है। मालूम हो कि विराट कोहली को ये सम्मान दूसरी बार दिया गया है। साथ ही साथ उनको टेस्ट क्रिकेट टीम ऑफ द इयर का कप्तान बनाया है। वो पहली बार टेस्ट टीम ऑफ द इयर के कप्तान बने हैं।
आईसीसी ने पुरुष क्रिकेटर्स की टेस्ट और वनडे टीम ऑप द इयर का ऐलान किया है। दोनों ही टीमों का कप्तान विराट कोहली को बनाया है। बता दें कि विराट के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी दोनों टीमों में जगह मिली है। तो वहीं टेस्ट टीम में ऋषभ पंत को विकेटकीपर की जगह मिली है तो वहीं रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को वनडे टीम में जगह मिली है।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी ने एक स्पेशल खिताब सेे सम्मानित है। पंत को उन्होंने साल 2019 का इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर का खिताब दिया है। मालूम हो कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार विकेटकीपिंग के साथ साथ शानदार बल्लेबाजी भी की। उसका नमूना ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला था। ऋषभ पंत भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बने हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया। साथ ही सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर भी वो बने।
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द इयर (बैटिंग ऑर्डर) – टॉम लाथम (न्यू जीलैंड), डिमुथ करुणारत्ने (श्री लंका), केन विलियमसन (न्यू जीलैंड), विराट कोहली (भारत) (कप्तान), हेनरी निकोल्स (न्यू जीलैंड), ऋषभ पंत (भारत) (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (वेस्ट इंडीज), कसीगो रबादा (साउथ अफ्रीका), नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)
आईसीसी वनडे टीम ऑफ द इयर (बैटिंग ऑर्डर) – रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरस्ट्रॉ (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत) (कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यू जीलैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड) (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)