राज्यस्पोर्ट्स

वनडे रैंकिंग : 16वें स्थान पर आये शिखर धवन, जानें अन्य प्लेयर्स का हाल

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी से दो स्थान के फायदे से अब 16वें स्थान पर है. धवन ने कोलंबो में हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नाबाद 86 रन से खेल 712 रेटिंग अंक बनाये थे.

वही विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं, जिनके 848 रेटिंग अंक हैं. भारत के एक अन्य वरिष्ठ बल्लेबाज रोहित शर्मा (817 अंक) तीसरे पायदान पर हैं. वही पाकिस्तान के बाबर आजम (873) टॉप पर हैं. रैंकिंग में जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच तीसरा मैच तथा भारत और श्रीलंका के बीच पहले दो वनडे के नतीजों को देखा गया है.

गेंदबाजों में भारत के युजवेंद्र चहल (चार स्थान के फायदे से 20वें), श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (22 स्थान के फायदे से 36वें), दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी (आठ स्थान के फायदे से 39वें), आयरलैंड के सिमी सिंह (51वें स्थान पर) और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजारबानी (70वें स्थान पर) ऊपर बढ़े है.

ये भी पढ़े : भारत को शिखर और ईशान ने दिलाई जीत, सीरीज में 1-0 की बढ़त

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को फायदा मिला है, जिन्होंने अपनी टीमों के लिए तीन मैचों की सीरीज में सबसे अधिक रन जुटाये, जिससे इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज जीती थी. विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर है. उन्होंने सीरीज के अंतिम मैच में नाबाद 76 रन से कुल 176 रन जोड़े थे, जिससे उन्हें चार स्थान का लाभ हुआ.

इस वर्ष अप्रैल में जिम्बाब्वे के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने के बाद वो पहली बार टॉप 10 में पहुंचे. लिविंगस्टोन 144 पायदान की छलांग से 27वें स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने चार वर्ष पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद सिर्फ आठ टी-20 मैच खेले हैं. 27 वर्षीय इस प्लेयर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले इंटरनेशनल शतक (43 गेंद में 103 रन की पारी) से कुल 147 रन जुटाए.

Related Articles

Back to top button