स्पोर्ट्स

121 दिनों तक चलेगी ओलंपिक टॉर्च रिले, इस दिन होगी खत्म

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक पहले ही कोरोना के चलते एक वर्ष के लिए पोस्टपोन हो चुका है. फिलहाल ओलंपिक के लिये टॉर्च रिले का आगाज गुरुवार को फुकुशिमा में हुआ है. ये रिले 121 दिन जारी रहेगी और 23 जुलाई को टोक्यो में उद्घाटन के साथ खत्म होगी. ये रिले जापान के फुकुशिमा शहर में शुरू हुई है.

स्थानीय आयोजन समिति के प्रमुख और पूर्व ओलिंपियन सेइको हाशिमोतो ने बोला कि, टोक्यो 2020 की टॉर्च जापान और दुनिया के नागरिकों के लिए आशा की किरण लेकर आयेगी. उन्होंने फैन्स को सड़क के साथ कतार बनाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खड़े रहने की अपील की थी.

उन्हें जोर से चिल्लाने या नारे लगाने से रोका था. आयोजकों ने बोला कि अगर दर्शकों से प्रॉब्लम होगी तो वे रिले का रास्ता बदल देंगे या रिले रोक देंगे. दर्शकों ने दिशा निर्देशों का पालन किया. 63 वर्षीय सेत्सुको हाशिमोतो ने बोला कि, दस वर्ष पहले यहां परमाणु हादसा हुआ था. उसके बाद आज का दिन देख रहा हूं.

ये भी पढ़े : मार्च में इस दिन शुरू होगी टोक्यो ओलंपिक टॉर्च रिले

मेरी उम्र में ये अंतिम टोक्यो ओलंपिक है. मैं भावुक महसूस कर रहा हूं. पीएम योशिहिदे सुगा ने बोला कि, ओलंपिक टॉर्च रिले शुरू हो रही है जो लोगों को ओलंपिक और पैरालिंपिक के असल मायने समझने का सुनहरा अवसर है.

ये भी पढ़े : टोक्यो ओलंपिक में विदेशी दर्शकों पर क्यों लगी रोक, जाने वजह

इस रिले में 10000 धावकों के हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है जो जापान के 47 शहरों से गुजरेगी. कोरोना की वजह से पिछले वर्ष पोस्टपोन हुआ ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होगा. हालांकि कोरोना की वजह से इस वर्ष विदेशी फैन्स जापान जाकर इस टूर्नामेंट का मजा नही ले सकेंगे.

बताते चले कि फुकुशिमा शहर है जो वर्ष 2011 के भूकंप, सुनामी और परमाणु संयंत्रों से रिसाव की भयंकर त्रासदी को झेल चुका है. उस हादसे में करीब 18000 लोग मारे गये थे. कोरोना की वजह से दर्शकों को एंट्री की मंजूरी नहीं है. हालांकि, टोक्यो ओलंपिक का लाइव टेलीकास्ट होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button