राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : इस वजह से चैंपियन को खुद पहनने होंगे पदक

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में महामारी के इस दौर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने इस बार बहुत अहम बदलाव किया है जिसके चलते इस बार पदक जीतने वाले प्लेयर्स को खुद ही अपने गले में पदक पहनने होंगे. टोक्यो से ‘कांफ्रेंस कॉल’ पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया को आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने बोला कि, 339 स्पर्धाओं के विजेताओं को पदक ‘गले में डालकर नहीं दिए जाएंगे.

उन्होंने बोला कि, पदक प्लेयर को ट्रे में पेश किये जायेंगे और वो (खिलाड़ी) पदक लेकर खुद ही अपने गले में डालेंगे. इसमें ये भी पक्का करना होगा कि जो भी व्यक्ति ट्रे में पदक रखे, वो कीटाणुरहित दस्ताने पहनकर ही रखे ताकि सुनिश्चित हो कि किसी ने भी पदकों को छुआ नहीं.

इससे पहले यूरोप में फुटबॉल में यूएफा अध्यक्ष एलेक्सांद्र सेफेरिन ने हाल के हफ्तों में प्रतिस्पर्धा के फाइनल्स में खुद ही प्लेयर्स के गले में पदक पहनाये थे. बाक ने बोला कि टोक्यो में ‘समारोह के दौरान कोई भी एक दूसरे से हाथ नहीं मिलायेगा और न ही कोई किसी को गले लगायेगा. ओलंपिक पदक आमतौर पर आईओसी मेंबर या खेल संचालन संस्था के शीर्ष अधिकारी द्वारा ही प्रदान होते हैं

ये भी पढ़े : ओलंपिक की शुरुआत से पहले निकले कोरोना के 1308 मामले

ये भी पढ़े : 23 जुलाई से शुरू होगा ओलंपिक लेकिन टोक्यो में आपातकाल लागू

Related Articles

Back to top button