इंडिया ग्लिट्स के अनुसार, इन एक्ट्रेसेज ने कहा कि रकुल के इस अजीबोगरीब बयान के पीछे उनका निजी स्वार्थ छिपा है। उन्हें डर है कि कास्टिंग काउच के विरोध में अपनी बात रखने पर कही उनके रोल्स और मौके न छिन जाएं। माधवी ने कहा कि रकुल को इस मामले में नए एक्टर्स के लिए जागरूकता फैलानी चाहिए ना कि झूठ बोलना चाहिए।
रकुल की बात से इक्तेफाक न रखने वाली दोनों एक्ट्रेस ने कहा कि टॉलीवुड में ऐसे लोग ही जो कास्टिंग काउच की वजह हैं। रकुल को सच कहना चाहिए और सच का साथ देना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि वह चाहें तो ऐसे फिल्म मेकर्स के नाम सार्वजनिक भी कर सकती हैं।
बता दें कि साउथ इंडस्ट्री की जानी-पहचानी नाम रकुल का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। 2009 में कन्नड फिल्म “गिल्ली” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वालीं रकुल को बॉलीवुड में पहला ब्रेक 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ से मिला था। हाल ही में वे सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘अय्यारी’ में भी नजर आईं थीं।