अजब-गजब
OMG!! वजन कम करने के लिए शरीर पर लगा दी जाती है आग, वायरल हो रहा ट्रीटमेंट
चीन के रहने वाले 11 वर्षीय ली हैंग को एक अजीब सी बीमारी है जिसे ‘प्रेडर विली सिंड्रोम’ कहते हैं। इस बीमारी में व्यक्ति न सिर्फ बहुत ज्यादा खाना खाता है बल्कि ऐसा करने से उसके शरीर का वजन तेजी से बढ़ता रहता है। ऐसा ही हुआ है ली हैंग के साथ। 11 वर्षीय ली हैंग का वजन 147 किलो है जो कि बहुत ज्यादा है। लेकिन इससे भी ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि वो जिस तरीके से अपना वजन कम कर रहा है उसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
ली अपने शरीर के फैट को ‘हुओ लियो’ ट्रीटमेंट से कम कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इस ट्रीटमेंट में उसके साथ क्या किया जा रहा है। इसमें ली के शरीर पर आग लगाई जा रही है। जी हां ये बात बिल्कुल सच है पर घबराइए मत ये सिर्फ ट्रीटमेंट का हिस्सा है। चीन में इस समय ‘हुओ लियो’ ट्रीटमेंट काफी ट्रेंड में है। इस ट्रीटमेंट में शरीर के जिन हिस्सों में फैट ज्यादा होती है उसमें एक भीगा तौलिया रख दिया जाता है और उस पर आग गा दी जाती है जिससे शरीर का फैट जल जाता है।