मनोरंजन

OMG! वरुण-सारा की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ को हुआ 2 करोड़ का नुकसान, जानिए पूरा मामला

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ फिल्म के सेट पर एक हफ्ते पहले आग लग गई थी। इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड टीम को करीब 3 घंटे लगे थे। इस बीच फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर आई है। सेट पर लगी आग से टीम को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था लेकिन सेट को भारी नुकसान हुआ। खबरों की मानें तो इस आग से सेट को करीब 2 से ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक निर्माता के अनुमान के अनुसार इस आग से करीब 2 से ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है। पब्लिकेशन को मिले सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान तीसरी पार्टी को हुआ है। हालांकि फिल्म का इंश्योरेंस हो रखा है और जल्द ही क्लेम किया जाएगा। यह आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

‘कुली नंबर 1’ रीमेक फिल्म की शूटिंग बैंकॉक से शुरू हुई। फिल्म की आगे की शूटिंग मुंबई में की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी का प्लॉट पहले जैसा रखा गया है। फिल्म में दो लड़कियों के बीच फंसे एक कुली की कहानी को दिखाया जाएगा। यह फिल्म 1 मई, 2020 को रिलीज हो सकती है।

सारा और वरुण हाल ही में एक गाने के लिए गणेश आचार्य के साथ रिहर्सल करते नजर आए थे। मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर्स और फर्स्ट लुक रिलीज कर दिए हैं। पोस्टर्स और फर्स्ट लुक को प्रशंसकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म के अलावा सारा अली खान एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आजकल 2’ में भी नजर आने वाली हैं।

फिल्म की शूटिंग के दौरान ‘कुली नंबर 1’ की टीम ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद पीएम मोदी ने भी तारीफ की थी। दरअसल, ‘कुली नंबर 1’ की टीम ने कुछ दिन पहले एलान किया था कि वे अपने सेट को प्लास्टिक फ्री रखेंगे। इसे लेकर वरुण धवन ने ट्वीट भी किया था जिसका पीएम मोदी ने जवाब दिया था। वरुण धवन ने पीएमओ को टैग करते हुए लिखा था, ‘प्लास्टिक मुक्त राष्ट्र बनाना समय की जरूरत है और हमारे पीएम ने एक बहुत ही बड़ी पहल की है । हम छोटे-छोटे बदलावों से बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। कुली नंबर 1 के सेट पर सिर्फ स्टील बोतलों का ही इस्तेमाल किया जा रहा है।’

पीएम मोदी ने जवाब में लिखा था, ‘कुली नंबर 1 की टीम का शानदार कदम। यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि फिल्मी दुनिया भी सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की दिशा में अपना योगदान दे रही है।’ इसके बाद वरुण धवन ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘धन्यवाद प्रधानमंत्री जी। साफ-सफाई की शुरुआत घर की सबसे पहली शिक्षा होती है और मेरा यह मानना है कि जिस तरह से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत आपने की है उसमें हर एक भारतीय को अपना योगदान देना चाहिए। स्वच्छता के हिसाब से भारत को नंबर 1 बनाना हमारा संकल्प है।’

Related Articles

Back to top button