Entertainment News -मनोरंजन

wow! चीन और भारत में एक साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’

हिन्दी सिनेमा के आधारभूत हीरो में शुमार किए जाने वाले अभिनेता आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को लेकर फिल्म के निर्माताओं ने एक बड़ा फैसला किया है। यह फैसला फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा उस पर है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि यह फैसला भारतीय फिल्म जगत में पहली बार लिया गया है। यहां आपको बतला दें कि बॉलीवुड फिल्में भारत में रिलीज होने के काफी समय बाद चीन में रिलीज की जाती रही हैं, लेकिन अब यह पहली बार होगा कि कोई बॉलीवुड फिल्म एक ही तारीख पर दोनों देशों में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के निर्माताओं ने ऐसा फैसला इसलिए लिया है क्योंकि चीन में आमिर की फैन फॉलोइंग और उनकी फिल्मों की कमाई बहुत ही अच्छी है। गौरतलब है कि निर्माता आदि्त्या चोपड़ा की इस अपकमिंग फिल्म में आमिर खान के साथ ही अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म निर्माताओं का कहना है कि ऐसा पहली बार होगा जब कोई बॉलीवुड फिल्म एक ही तारीख पर दोनों देशों में रिलीज होगी। वैसे यह फिल्म दीवाली पर रिलीज होने वाली है।
21अप्रैल

Related Articles

Back to top button