OMG: 20 नाखून वाला अनोखा कछुआ
एजेन्सी/ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक 20 नाखूनों वाला कछुआ इन दिनों आस्था का केंद्र बना हुआ है.
कोरबा से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में मिनीमाता बांगो तालाब के निकट इस अजब-गजब कछुए को देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहता है.
बांगो दाई मंदिर में मिले इस विचित्र प्रजाति के कछुए को देखने हर दिन जन सैलाब वहां पहुंच रहा है. गौरतलब है कि नवरात्रि के मौके पर कछुए की विशेष पूजा की जा रही है.
पुजारी को मिले इस कछुए के शरीर पर देवी मां की आकृति उभरी हुई है और इसकी पूंछे भी लंबी है. वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि 20 नख वाला यह कछुआ दैवीय शक्ति का प्रतीक है. लोग यहां आकर इस कछुए की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद ले रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर, विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर कछुए में हड्डी का अभाव रहता है. उसके शरीर पर एक विशेष कठोर आवरण रहता है, लेकिन अन्य कछुओं से अलग इस कछुए पर हड्डी भी ज्यादा है और इसकी आकृति भी देखने में सांप जैसी लग रही है. आसपास के ग्रामीण इस कछुए देवी मां का वरदान कह रहे हैं.