टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

राहुल से ईडी की पूछताछ पर कमलनाथ ने कहा, “केंद्रीय एजेंसियों को सियासी औजार बना दिया गया है”

इंदौर/मध्यप्रदेश: भाजपा नीत केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि ‘‘इन संस्थानों को राजनीति का औजार बना दिया गया है।” कमलनाथ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ‘‘नेशनल हेराल्ड” समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को लेकर यह बात कही।

उन्होंने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘एक जमाने में सरकारी संस्थान हमारी ताकत हुआ करते थे। पहले लोग कहते थे कि (निष्पक्ष छानबीन के लिए) फलां मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। लेकिन अब ऐसे संस्थानों को राजनीति का औजार बना दिया गया है।”

कमलनाथ ने कहा,‘‘यह बहुत गलत बात है कि केंद्रीय संस्थानों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इन संस्थानों को बर्बाद किया जा रहा है। आप (मीडिया) गवाह हैं कि अब ये संस्थान कैसे हो गए हैं।” पूर्व वाणिज्य और उद्योग मंत्री कमलनाथ ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि व्यापारियों ने उन्हें बताया है कि जीएसटी से सबसे ज्यादा “फायदा” सरकारी निरीक्षकों को हो रहा है।

Related Articles

Back to top button