टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पहले दिन 15-18 आयु वर्ग वाले 40 लाख से ज्यादा किशारों को लगी वैक्सीन

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के एलान के मुताबिक, सोमवार को देशभर में 15-18 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया। भारत में वैक्सिनेशन अभियान की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में आज करीब एक करोड़ लोगों को टीके की डोज लगी। इनमें 40 लाख से ज्यादा डोज लेने वालों में तो किशोर ही शामिल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने टीकाकरण अभियान में किशोरों के बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर खुशी जताई और उन्हें बधाई दी।

इस बीच रात 11 बजे तक राज्यों की ओर से जो डेटा जारी किया गया है, उसमें सामने आया है कि पहले दिन बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाने में गुजरात सबसे आगे रहा। यहां पहले ही दिन 4.94 लाख बच्चों को वैक्सीन की डोज लगी। गुजरात सरकार ने अगले सात दिनों में 15-18 आयु वर्ग के 36 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है।

किशोरों के टीकाकरण में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा। यहां पहले ही दिन करीब 1.50 लाख बच्चों को टीका लगा। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ही बच्चों के अस्पतालों का दौरा किया था और किशोरों के आगे आकर टीका लगवाने पर संतुष्टि जाहिर की थी। अधिकारियों के मुताबिक, अकेले नोएडा में पहले दिन तीन हजार बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगी।

दूसरी तरफ दिल्ली में पहले दिन 15-18 आयु वर्ग के 20 हजार 900 बच्चों को टीका लगा। यहां भी बड़ी संख्या में किशोरों ने आगे आकर वैक्सीन की डोज ली। इसके अलावा लक्षद्वीप में भी तीन हजार से ज्यादा किशोरों को वैक्सीन लगी। यहां प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी।

गौरतलब है कि एक जनवरी को रजिस्ट्रेशन खुलने के बाद से सोमवार रात 8.30 बजे तक कोविन पोर्टल पर 51 लाख युवाओं ने कोविड-19 टीके लिए पंजीकरण करवाया है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, इस आयु वर्ग के युवाओं का टीकाकरण अगले एक से दो महीने में पूरा हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button