अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में जन्माष्टमी के मौके पर मंदिरों में तोड़फोड़, श्रद्धालुओं के साथ हुई मारपीट

पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत के संघर जिले के खिप्रो में उपद्रवियों के एक समूह ने सोमवार को एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की और भगवान कृष्ण की मूर्ति को तोड़ दिया. यह घटना मंदिर में एक धार्मिक समारोह के दौरान हुई, जो जन्माष्टमी के त्योहार को मनाने के लिए आयोजित किया जा रहा था. दरअसल इस बात की जानकारी पाकिस्तानी एक्टिविस्ट वकील राहत ऑस्टिन ने दी है. उन्होंमे एक ट्वीट क माध्यम से कहा कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक कृष्ण मंदिर में तोड़फोड़ की गयी है. वहीं उन्होंने बताया कि यह हमला तब किया गया जब मंदिर में श्रद्धालु कृष्णाष्टमी की पूजा कर रहे थे.

वहीं इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे कई तस्वीर साझा किए गए जिसमें देखा जा सकता था कि कैसे श्रद्धालु के साथ मारपीट की जा रही है. मालूम हो कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं और हिंदू मंदिर पर हमले की घटना आम है. इस महीने की शुरुआत में, लाहौर से लगभग 590 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में सैकड़ों लोगों ने एक हिंदू मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

हालांकि पाकिस्तान सरकार ने बाद में कहा कि उसने पंजाब प्रांत में मंदिर को फिर से ठीक करने का काम पूरा कर लिया है और हमले में शामिल कुल 90 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. हथियार, लाठी और बांस से लैस मुस्लिम भीड़ ने मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला किया और तोड़फोड़ की और मंदिर के एक हिस्से को भी जला दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत द्वारा कड़ा विरोध दर्ज कराने के बाद मंदिर पर हमले की निंदा की थी और इस घटना पर पाकिस्तान के प्रभारी डी’एफ़ेयर को तलब किया था.

पाकिस्तान के पीएम ने एक ट्वीट में कहा था, “कल भुंग, आरवाईके में गणेश मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैंने पहले ही IG पंजाब से सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और किसी भी पुलिस लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. सरकार मंदिर को भी बहाल करेगी.”

भारत ने कई मौकों पर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में अल्पसंख्यकों और गैर-इस्लामिक धार्मिक संरचनाओं पर हमलों पर चिंता जताई है. पिछले साल, सिंध में माता रानी भटियानी मंदिर, गुरुद्वारा श्री जन्म स्थान, खैबर पख्तूनख्वा के कराक में एक हिंदू मंदिर सहित कई मंदिरों पर पाकिस्तान में हमला किया गया था. पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय का गठन करते हैं. आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, 75 लाख हिंदू पाकिस्तान में रहते हैं, ज्यादातर सिंध प्रांत में.

Related Articles

Back to top button