स्पोर्ट्स

इस दिन भारतीय टीम पहुंचेगी चेन्नई, एक हफ्ते के क्वारंटाइन में रहेगी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा लेकिन टीम इंडिया के सभी प्लेयर 27 जनवरी को चेन्नई जाएंगे जहां सभी को एक हफ्ते तक क्वारंटाइन में रहना होगा. चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नई के एम चिदंबरम मैदान में होगा.

ये भी पढ़े : इंग्लैंड सीरीज के लिये ये होगी भारतीय टेस्ट टीम, हार्दिक पंड्या लौटे

इंग्लैंड टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म करने के बाद भारत आएगी और एक हफ्ते क्वारंटाइन पीरियड में रहेगी. वही बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर जैसे प्लेयर जो श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं वो भारत पहले पहुंच गए है.

एक अंग्रेज़ी अख़बार के अनुसार, भारत और इंग्लैंड की टीमें चेन्नई के लीला पैलेस में रुकेंगी और पहले दो टेस्ट मैचों में हिस्सा लेंगी. चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में होंगे. वही सीरीज का तीसरा और चौथा टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा मैदान में होगा.

वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने के बाद वापस आई भारतीय टीम इस टाइम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर है. फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिये भारत टीम की घोषणा हो चुकी है. रेगुलर कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या टीम में लौटे है. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की टीम में वापसी हुई है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button