राज्यराष्ट्रीय

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर एक और धमाका, एक शख्स घायल

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर सोमवार को एक और धमाके में एक शख्स घायल हो गया । धमाके से स्थानीय निवासियों और पर्यटकों में दहशत फैल गई।

पुलिस को आईईडी धमाके की आशंका है। मौके से मेटल के कई टुकड़े बरामद हुए हैं। हैरानी वाली बात यह है कि आज ब्लास्ट उसी जगह के पास हुआ, जहां शनिवार देर रात भी ब्लास्ट हुआ था। अमृतसर पुलिस का बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गई। मेटल डिटेक्टर से आसपास का एरिया खंगाला जा रहा है, साथ ही सीवरेज लाइनें और गटर की भी जांच की जा रही है। अभी तक पुलिस पहले हुए ब्लास्ट के कारण का पता नहीं लगा पाई और इसी बीच अब दोबारा से ब्लास्ट हो गया है।

शनिवार रात स्वर्ण मंदिर के पास ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ पर हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया था और कुछ लड़कियों को मामूली चोटें आईं थीं । विस्फोट की आवाज स्वर्ण मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में सुनी गई। विस्फोट में कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूटकर बिखर गए। घटनास्थल पर मौजूद एक श्रद्धालु करणदीप सिंह ने कहा कि विस्फोट के बाद एक ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रही कुछ लड़कियों को शीशे के टुकड़े आकर लगे और उन्हें मामूली चोटें आईं । लड़कियां हरियाणा के पंचकूला से स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने आई थीं।

अमृतसर के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने ट्वीट किया, ‘घटनाओं के तथ्यों की जांच की जा रही है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह है। उन्होंने कहा कि कोई भी पोस्ट या वीडियो शेयर करने से पहले तथ्य की जांच कर लें।’

Related Articles

Back to top button