ONEPLUS 2 स्मार्टफोन में मिला यह नया अपडेट
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के OnePlus 2 स्मार्टफोन में हाल ही में नया अपडेट जारी कर दिया है. जिसमे OnePlus 2 स्मार्टफोन में ऑक्सिजन 3.5.9 अपडेट दे दिया गया है. यूज़र्स को ऑक्सिजन 3.5.9 अपडेट मिलना शुरू हो गया है. यदि आपको अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है तो जल्दी ही आपके स्मार्टफोन में भी यह अपडेट आ जायेगा. इस नए अपडेट में कई तरह की समस्या का समाधान किया गया है. जिससे स्मार्टफोन में होने वाली समस्या को देखते हुए ऑक्सिजन 3.5.9 को लाया गया है. ऑक्सिजनओएस 3.5.9 वीओएलटीई में आ रहे बग को ठीक करने में सक्षम होगा.OnePlus 2 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एच.डी. डिस्प्ले दिए जाने के साथ 64 जी.बी. स्टोरेज, 4 जी.बी. रैम, स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट आदि दिए गए है. OnePlus 2 स्मार्टफोन में यह अपडेट आक्सीजन 3.5.9 एंड्रॉइड 6.0 मार्शेलमो पर आधारित है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल लेजर आॅटोफोकक्स कैमरा व 5 ए.पी. फ्रंट कैमरा लगा है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3,300एमएएच की बैटरी दिए जाने के साथ कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट के अलावा ब्लूटूथ और वाईफाई आदि फीचर्स दिए गए है.