गैजेट्सटेक्नोलॉजी

5000mAh बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन को सस्ते दाम में खरीदने का मौका

Samsung Galaxy M32 5G First Sale: सैमसंग कंपनी ने भारतीय मार्केट में अभी कुछ ही दिन पहले Galaxy M32 5G को लॉन्च गया था। जिसे आज यानी 2 सितंबर को पहली सेल के लिए दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात की जाये तो स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक SoC द्वारा संचालित है और क्वाड-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। तो चलिए जानते हैं फीचर्स और कीमत समेत मिलने वाले जबरदस्त ऑफर के बारे में विस्तार से।

सैमसंग गैलेक्सी M32 5G स्मार्टफोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रखी गई है। जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। स्मार्टफोन को स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू रंग में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अगर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ICICI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन के जरिए पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा। जिसके बाद ग्राहक स्मार्टफोन को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं इसके अलावा 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया जा रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि 9 महीने तक की नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिल रहीं है।

सैमसंग गैलेक्सी M32 5G Android 11 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ टीएफटी इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 720 SoC है। इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर,8-मेगापिक्सेल सेंसर के साथ एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सेल मैक्रो शूटर और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, और जीपीएस/गैलेक्सी एम32 5जी भी एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पावरबैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Related Articles

Back to top button