लखनऊ: केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा तानाशाही तरीके से किसान विरोधी तीन कृषि कानून पारित किये जाने के विरोध में पूरे प्रदेश में किसान संगठन आन्दोलित हैं। आज अ0भा0 किसान संघर्ष समन्वय समिति किसान संगठनों द्वारा किये गये देशव्यापी भारत बन्द को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश में व्यापक पैमाने पर अपना समर्थन दिया और किसानों के इस भारत बन्द कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी ताकत लगायी।
उ0प्र0 में भारत बन्द आन्दोलन पूरी तरह सफल रहा। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर अ0भा0 किसान संघर्ष समन्वय समिति,किसान संगठनों द्वारा घोषित भारत बन्द को जनपद लखनऊ में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में औरंगाबाद, बिजनौर, चंद्रावल एवं खुजौजी में बाजार एवं दुकानें बंद कराकर भारत बंद का समर्थन किया। उनके साथ श्यामबिहारी पाण्डेय, राम कुमार, शिवरतन सिंह, अकरम खान, मो0 अकबर खान आदि तमाम कांग्रेसजन शामिल रहे।
कानपुर और लखनऊ में अतिरिक्त चिकित्सा कर्मियों की तैनाती हो: मुख्यमंत्री
वहीं दूसरी तरफ लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में ऐशबाग स्थित हैदरगंज चौराहा मार्केट को बंद कराया गया। उनके साथ डा0 शहजाद आलम, पूर्व पार्षद के0के0 शुक्ला, श्री रईस अहमद, के0डी0 अवस्थी, योगेश्वर सिंह सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे। इसी क्रम में जनपद अलीगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला युवक कांग्रेस के तत्वावधान में भारत बन्द का समर्थन किया गया।
इस मौके पर चौ0 सुरेन्द्र सिंह, पं0 कपिल शर्मा, अनवर अकील सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे। लखीमपुरखीरी में जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल, संगठन प्रभारी सहजेन्द्र दीक्षित, शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी सहित भारी संख्या में कांग्रेसजनों ने चक्का जाम और दुकानें बन्द कराकर भारत बन्द का समर्थन किया। शहर कांग्रेस कमेटी मुगलसराय द्वारा शास्त्री पार्क से सुभाष पार्क तक जुलूस निकालकर भारत बन्द का समर्थन किया।
किसान कांग्रेस के मध्य जोन के अध्यक्ष तरूण पटेल के नेतृत्व में रायबरेली में किसान कांग्रेस द्वारा किसान जन जागरण-अभियान के तहत एक दिवसीय उपवास शहीद स्मारक मुंशीगंज पर किया और भारत बन्द का जोरदार समर्थन किया।
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।